Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / UP: छेड़खानी से नाराज छात्रा ने शिक्षक को चप्पलों से पीटा

UP: छेड़खानी से नाराज छात्रा ने शिक्षक को चप्पलों से पीटा

UP।(ब्यूरो) छेड़खानी से नाराज छात्रा ने शिक्षक को बीच सड़क पर चप्पलों से पीटा मामला महोबा जिले के एक मोहल्ले में संचालित कोचिंग सेंटर में छात्रा को बुलाकर छेड़खानी करना शिक्षक को महंगा पड़ गया। छात्रा ने शिक्षक को बीच सड़क पर चप्पलों और लात-घूसों से पीटा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। लोग छात्रा के साहस की सराहना की हैं। कचहरी के समीप एक कोचिंग सेंटर संचालित है। जहां छात्राएं कोचिंग पढ़ने के लिए जाती है। चार माह पूर्व कोचिंग संचालक ने एक छात्रा का एडमीशन कराने के नाम पर कुछ शैक्षिक अभिलेख रख लिए थे।

कोरोना संक्रमण के चलते कोचिंग का संचालन न होने पर छात्रा ने कई बार अभिलेख वापस करने को कहा लेकिन अभिलेख नहीं दिए। शुक्रवार को शिक्षक ने छात्रा को फोन कर अभिलेख ले जाने की बात कहते हुए कोचिंग बुलाया। इस दौरान शिक्षक ने छेड़खानी कर दी। छात्रा ने किसी तरह बाहर निकलकर परिजनों को फोन से घटना की सूचना दी। परिजन व परिवार की युवतियां मौके पर पहुंच गईं।  घटना से नाराज छात्रा व परिवार की युवती ने शिक्षक की चप्पलों व लात-घूसों से पिटाई कर दी।

घटना के दौरान लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। तमाम लोगों ने शिक्षक की मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया और कोतवाली लाई।जहां उससे पूछताछ की जा रही है। छेड़खानी के मामले में पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About admin

Check Also

पंजाब में कृषि और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 69,000 करोड़ रूपये के अहम बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट

चंडीगढ़, 17 जुलाई (पीतांबर शर्मा) : मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन ने आज यहाँ बताया कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');