नई दिल्ली / मुंबई (रफ़्तार न्यूज़ ब्यूरो) : गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बाद अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) भी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. येदियुरप्पा ने बीते कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से भी अपना ध्यान रखने और पृथक-वास में रहने का अनुरोध किया।
येदियुरप्पा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, “मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अभी मैं ठीक हूं. डॉक्टरों की सिफारिश पर एहतियात के तौर पर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं, जो हाल में मेरे संपर्क में आए हैं, वे क्वाटेंटाइन में चले जाएं.
B.S. Yediyurappa