दिल्ली। भलस्वा डेरी थाना एरिया के मुकुंदपुर में बीती रात गहने और बच्चों की फीस के लिए रखे रहे पैसे चोर चुरा ले गए। चुराए गए गहने और कैश की कीमत करीब ढाई लाख रुपए हैं। दरअसल मुकुंदपुर में रहने वाले गुलाम सरवर व हलील अहमद दोनों भाई लोकडाउन के दौरान अपने गृह राज्य झारखण्ड चले गए थे ।
दोनों का बेकरी का काम था लेकिन लोकडाउन के बाद ये अभी तक लौट नहीं पाए हैं। दोनों भाई घर के फर्स्ट फ्लोर व ग्राउंड फ्लोर पर अलग-अलग रहते थे। दोनो फ्लोर पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह लोगों ने ताले टूटे हुए दिखाई दिए तो इनके नजदीकी रिश्तेदार को सूचना दी।
इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। इन दोनों भाइयों ने फोन पर जो बताया उसके आधार पर दो से ढाई लाख रुपए की चोरी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।