दिल्ली। बादली थाना इलाके में किराएदार वेरिफिकेशन के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है जिसमें अमन कमेटी के लोगो से भी लगातार संपर्क कर मीटिंग की जा रही है ताकि इलाके में अमन शांति बनी रहे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों द्वारा बादली थाने में कैंप लगाकर किराएदार वेरिफिकेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
बादली थाना एसएचओ आशीष दुबे की देख रेख कैंप कैंप लगाया गया वेरिफिकेशन कराने आए लोगों से बादली थाना एसएचओ ने बातचीत की और बताया कि आप अपने साथ में रहने वाले लोगों को भी बताएं।
किराएदार वेरिफिकेशन में किराए पर मकान लेने वाले लोगों के साथ साथ किराए पर जो दुकान में ली गई है उनके दुकान वालों की भी वेरिफिकेशन की गईइस दौरान कोई व्यक्ति अपने किरायेदारों की वेरिफिकेशन नहीं कराता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक किराएदार वेरिफिकेशनमैं जैसे किराएदार भी सामने आते हैं जिनका अपराधिक रिकॉर्ड रहता है जिन पर दिल्ली पुलिस लगातार अपनी नजर बनाए रहती है। इस दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया साथ ही जो लोग वेरिफिकेशन कर आए थे सभी ने अपने मुंह को मास्क से ढक रखा था।