नियमों के अंतर्गत ही मनाई जाय ईद-उल-अज़हा*– * ताज़ीम राणा पत्रकार बागपत *
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
पत्रकार ताज़ीम राणा ने सभी मुस्लिम समाज के लोगों से अपील क़री है कि कोरोना काल में कुर्बानी नियमों के मुताबिक़ करें और इस बात का ध्यान रखें कि ईद पर सोशल डिस्टेनसिंग का पूरी तरह पालन हों कही पर भी एक जगह इकट्ठा न हों, प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग करें सावधानी बरतें| अगर आपके पड़ोसी किसी और धर्म से हैं तो उनका भी ध्यान रखें उन्हें आपकी वजह से कोई परेशानी न हो|
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मुस्लिम उलेमाओं की गुज़ारिश पर अमल किया जाय, बकरीद के अवसर पर कोई अपने घर से बाहर न निकलें, सभी लोग घर में रहकर नमाज़ अदा करें| साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें, ताकि और कोई बीमारी न फैले, कुर्बानी करते वक़्त कोई दिखावा न करें, कोई वीडियो न बनाए, सादगी से ईद-उल-अज़हा का त्यौहार मनाया जाए| मास्क व ग्लव्स लगाने का विशेष ध्यान रखें, इसके साथ ही दुआ करें कि मानव जाति पर आए इस संकट से पूरी दुनिया को निजात मिल सके|