अयोध्या/नई दिल्ली (रफतार न्यूज ब्यूरो): भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पूजन 5 अगस्त और 15 अगस्त के मौके पर भारत में आतंकी हमले की साजिश की आशंका जताई है. खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने इस बार भारत में हमले के लिए जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तोइबा के आतंकियों की अफगानिस्तान में ट्रेनिंग करवाई है और उन्हें तीन से पांच गुटों में भारत में भेजने की साजिश रची है. जैश आतंकी फिदायीन हमले के लिए जाने जाते हैं.
सूत्रों के हवाले से पता चला है की श्रीराम जन्मभूमि पर आने वाले दिनों में आतंकी हमला हो सकता है. इस हमले के लिए जैश व लश्कर के आतंकियों की अफगानिस्तान में ट्रेनिंग भी चल रही है और हमले के लिए 3-5 के गुट में आतंकियों को भेजने की साजिश की जा रही है. पाकिस्तान चाहता है कि आतंकी गुट अलग-अलग जगहों पर हमले करें और इस तरह से हमले को अंजाम दें कि ये सब भारत के अंदरूनी हमले लगें.
