श्री राम जन्म भूमि शिलान्यास नया नहीं बल्कि हो रहा है जीर्नोद्धार, भाद्रपद में प्रारंभ गलत नहीं : जगद्गुरु पंचानंद गिरि
पटियाला (रफ़्तार न्यूज़ ब्यूरो) : हिन्दू सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश तथा कामाख्या पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु पंचानंद गिरि महाराज ने अपने ही शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती के विरुद्ध बिगुल फूक दिया है। जगद्गुरु पंचानंद गिरि ने कहा है कि शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती उनके पूजनीय है परंतु श्री राम जन्म भूमि शिलान्यास के मुहर्त के बारे प्रश्नचिन्ह उठाना बिल्कुल गलत है श्री राम जन्म भूमि शिलान्यास नया नहीं बल्कि श्री राम मन्दिर का जीर्नोद्धार हो रहा है, जिसे भाद्रपद मास में प्रारंभ कतई गलत नहीं है। इसलिए तय तारिख 5 अगस्त को ही श्री राम जन्म भूमि का शिलान्यास होगा।
जगद्गुरु पंचानंद गिरि ने कहा कि करीब 500 वर्ष पुर्व मुगलों द्वारा तोड़ा गया श्री राम मन्दिर पुनः नये स्वरुप में बन कर तैयार होगा जिस पर हम सभी आनदिंत हैं, हर्षित हैं। जगद्गुरु पंचानंद गिरि ने कहा कि शंकराचार्य स्वरुपानंद जी सरस्वती द्वारा ऐसे शुभ समय पर प्रश्न चिन्ह मीडिया में खड़े करना तथा मीडिया में सुर्खी बनना गलत है क्योंकि बाबरी ढांचा ढए जाने के बाद हम लगातार इस दिन की ओर आखें बिछाए बैठे हैं और ऐसे समय पर जब तारिख तय कर दी गई हो तो उस पर शंकराचार्य स्वरुपानंद जी सरस्वती का प्रश्न चिन्ह खड़े करना निदंनीय है।