गुरसराय, झांसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-जगदीश सिंह यादव नंदकिशोर मोदी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने आज महाविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में आसपास के क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जिसमें महाविद्यालय परिसर में भी पौधों का रोपण किया गया तत्पश्चात डॉ चौहान ने समस्त स्वयंसेवकों को अपने अपने जन्मदिवस पर कम से कम एक पौधा लगाने की शपथ दिलाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी. एस. यादव ने समस्त स्वयंसेवकों को एक एक पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया जिसे स्वयंसेवकों को अपने गांव घर के पास लगाकर उसका संरक्षण करना होगा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे डॉ सुखदेव व्यास एवं विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्षप्रसिद्ध नारायण यादव ने कहा कि हम सबको पर्व पर त्योहारों पर शादी के उत्सवों पर पौधों को भेंट देने की परंपरा डालनी पड़ेगी क्योंकि पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण वरदान है। इस अवसर पर डॉक्टर अखिलेश विक्रम श्री अनूप अवस्थी जगदेव सिंह सत्यम सोनी,रोहित कुमार, नयन गुप्ता, विश्वकेश विश्वकर्मा, मनीषा ,रूबी ,रीना ,रागिनी मनीषा,रूबी, रीना ,रागिनी प्रीतिका ,नीरज ,रविता ,पलक नायक सहित समस्त स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
