चंडीगढ़ (पीतांबर शर्मा) : पंजाब सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बारे में जागरूकता के लिए चलाई गई ‘मिशन वॉरियर’ मुहिम को मिले भारी समर्थन को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शनिवार को इस मुहिम को और दो महीनांे के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने अगले पड़ाव के तौर पर डायमंड सर्टिफिकेट का भी ऐलान किया।
अपने साप्ताहिक ‘कैप्टन सेे सवाल’ फेसबुक लाइव सैशन के दौरान बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने मिशन फतह के अंतर्गत 15 जून से 15 जुलाई तक महीना भर चले मुकाबलांे के 7 विजेताओं को भी बधाई दी। इन विजेताओं में नेहा (बठिंडा), मीना देवी (अमृतसर), मनिन्दर सिंह (श्री मुक्तसर साहिब), जसबीर सिंह (गुरदासपुर), गुरसेवक सिंह (कपूरथला), मनबीर सिंह (फाजिल्का) और बलविन्दर कौर (लुधियाना) शामिल हैं।
कोविड के बारे में जागरूक करने की कोशिशों को जमीनी स्तर तक लेजाने वाले विजेताओं को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने दूसरे लोगों को भी दो महीनों के लिए बढ़ाए गए मिशन वॉरियर मुकाबले में हिस्सा लेने की अपील की जिससे लोगों को कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए उठाए जा रहे रोकथाम उपायों बारे संवेदनशील किया जा सके।
जिक्रयोग्य है कि 100 मिशन योद्धाओं को 16 जुलाई तक मुकाबला जीतने के लिए गोल्ड सर्टिफिकेट दिया जा चुका है। इस मुकाबले में 3.2 लाख लोगों ने सक्रियतापूर्वक हिस्सा लिया।
इस बढ़ाई गई मुहिम में गोल्ड सर्टिफिकेट विजेता और गोल्ड, सिलवर या बरौंज (स्वर्ण, रजत और काँस्य) सर्टिफिकेट जीतने के लिए योग्य नहीं होंगे परन्तु वह डायमंड सर्टिफिकेट जीतने के लिए इस मुकाबले में आगे हिस्सा ले सकेंगे।
राज्य सरकार ने जागरूकता मुहिम के अंतर्गत प्रोग्रामों की लड़ी शुरू की है जो सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा अलग-अलग गैर सरकारी संगठनों, दानी और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से चलाई जा रही है। मुहिम का लक्ष्य मास्क पहनने, हाथ धोने, सामाजिक दूरी का पालन करने, बड़ों की संभाल करने, अपने इलाके में बाहरी लोगों के दाखिले पर चौकसी रखने, महामारी से पीडि़त मरीजों को ढूँढने के लिए कौवा ऐप का प्रयोग करने और उनसे सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक करना है।
