पटियाला (रफ़्तार न्यूज़ ब्यूरो) : पिछले दिनों मलेरकोटला में हुई गौमाता की हत्या के विरोध में पंजाब के समस्त हिन्दू भाईचारे में रोष है। जिसके चलते आज पटियाला के श्री वामन अवतार मंदिर में पांजब के सभी मुख्य हिन्दू संगठनों की विशेष बैठक हुई। जिसमें शिव सेना बाल ठाकरे के पंजाब कार्यकारी प्रधान हरीश सिंगला, गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय प्रधान सतीश कुमार, गौ सेवा कमीशन चेयरमैन सचिन शर्मा, गौ सेवा कमीशन के पूर्व चेयरमैन कीमती भगत, शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय प्रधान निशांत शर्मा, हिन्दू वेलफेयर बोर्ड चेयरमैन महंत रवि कांत मुनि जी मुख्य रूप से शामिल हुए।
इस मौके बैठक के बाद सभी हिन्दू नेताओं ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह सभी आज मलेरकोटला और तरनतारन में हुई गौ हत्या के विरोध में इकट्ठे हुए है। बैठक में फैंसला लिया गया कि जिस तरह श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी करने वाले पर धारा 302 का पर्चा दर्ज किया जाता है उसी तरह से पंजाब भर में गौमाता की हत्या करने वाले दोषी पर भी तुरन्त धारा 302 का पर्चा दर्ज होना चाहिए। ताजो पंजाब में कोई भी व्यक्ति गौमाता पर डंडा मारने से भी डरने लगे जाए।
हरीश सिंगला ने कहा कि मिली जानकारी के मुताबिक मलेरकोटला में गौमाता की हत्या करने वाले दोषी पकड़े जा चुके है और तरनतारन में गौवंश पर गोलियां चलाने वाले दोषियों को भी जल्द से जल्द पकड़ा जाए नही तो पूरे पंजाब के हिन्दू संगठन इकट्ठे होकर तरनतारन पहुंचकर गौमाता को इंसाफ दिलाएंगे।
इसके साथ ही सतीश कुमार ने कहा कि पिछले दिनी मलेरकोटला में गौ हत्या होने पर जब उन्होंने मलेरकोटला पहुंचना चाहा तो पटियाला पुलिस की और से उन्हें बिना किसी कारण के गिरफ्तार कर लिया गया और अभी तक उनकी काऊ एम्बुलेंस गाड़ी वापिस नही मिली।
हरिश सिंगला ने कहा कि पंजाब में जो गौ प्रोटेक्शन सेल कागजों में बना हुआ है उसे तुरंत सड़कों पर लागू करवाने की जरूरत है। जिससे पंजाब में गौ तस्करी बिल्कुल बन्द होनी चाहिए।
गौ सेवा कमीशन के चेयरमैन सचिन शर्मा ने कहा कि सभी हिन्दू संगठनों द्वारा गौ हत्या करने वाले पर धारा 302 लगाने का जो प्रस्ताव रखा गया है वह उससे बिल्कुल सहमत है। वह जल्द ही सरकार से गुहार लगाकर कानून में तब्दीली करवाने की कोशिश करेंगे।
इस मौके गौ सेवा कमीशन चेयरमैन सचिन शर्मा, शिव सेना बाल ठाकरे के पंजाब कार्यकारी प्रधान हरीश सिंगला, गौ रक्षा दल राष्ट्रीय प्रधान सतीश कुमार, गौ। दवा कमीशन के पूर्व चैफमन कीमती भगत, शिवस इन हिन्द के राष्ट्रीय प्रधान निशांत शर्मा, हिन्दू वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन महंत रवि कांत मुनि, सुरिंदर जिंदल, अमित भनोट, राजेश कौशिक, एडवोकेट गगनदीप, अरविंद गौतम, परमिंदर भट्टी, प्रिंस चौधरी, विशाल कंबोज, विक्की कम्बोज, आरके बॉबी, एडवोकेट अमन गर्ग, मोहिंदर सिंह तिवाड़ी, लाहोरी सिंह, रमनदीप हैप्पी, राज कुमार, कमल बजाज, शम्मी भगत, गुलशन आजाद, रमित भगत, तेजिंदर कुमार, बलराम शर्मा, दीपक वाधवा मौजूद रहे।