सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए जसोल के साहित्यकार डूंगरा राम का साहित्य के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के लिए पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने साफा पहनाकर बहू मान किया। पूर्व प्रधानाचार्य बालाराम भाटिया, व्याख्याता बंसीलाल राठौड़, पूर्व उपसरपंच मोहन राम राठौड़, मंगलाराम जी राठौड़, सुरेश कुमार सेजू, प्रधानाचार्य कालूराम मेघवाल, डीआर भाटी, किशन , वीरेंद्र सहित गणमान्य लोगों ने मालाएं पहनाकर बहू मान किया। कार्यक्रम में परिहार ने कहा कि वरिष्ठ साहित्यकार ने आचार्य महाप्रज्ञ के जीवन पर संपादित पुस्तक में रचना लिखकर सराहनीय कार्य किया है। पुस्तक में 1121 लेखकों की रचनाएं प्रकाशित है जिनमें साहित्यकार डूंगर राम को स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में विक्रम ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
