पटियाला (रफतार न्यूज ब्यूरो): पंजाब सरकार के सूचना और लोक संपर्क विभाग की तरफ से रवि इन्द्र सिंह को पटियाला के नया जिला लोक संपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला लोक संपर्क अधिकारी इशविन्दर सिंह ग्रेवाल के डिप्टी डायरैक्टर के तौर पर पदोन्नत होने बाद डी.पी.आर.ओ. पटियाला के खाली हुए पद की जिम्मेदारी आज संभालने के बाद रवि इन्द्र सिंह ने कहा कि वह पटियाला जिले के समूह मीडिया मित्रों के सहयोग के साथ पंजाब सरकार की नीतियाँ और लोक भलाई कार्यक्रमों को आम लोगों तक पहुँचाएंगे।
रवि इन्द्र सिंह सूचना और लोक संपर्क विभाग में 2011 दौरान बतौर सहायक लोग संपर्क अधिकारी नियुक्त हुए थे और वह शहीद भगत सिंह नगर में ए.पी.आर.ओ. के तौर पर कार्यरत थे।
गत दिनों ही विभाग की तरफ से उन्हें सूचना और लोक संपर्क अधिकारी के तौर पर तरक्की दे कर पदोन्नत किया गया था, इस के बाद उन की बदली पटियाला में बतौर डी.पी.आर.ओ. की गई।
रवि इन्द्र सिंह मक्कड़ की तरफ से डी.पी.आर.ओ. का पद ग्रहण करने के बाद डी.पी.आर.ओ. कार्यालय के स्टाफ और पटियाला के समूह पत्रकार भाईचारे की तरफ से उनका स्वागत किया गया।