चूरू 10जून । नगर परिषद की सभापति पायल सैनी ने पर्यावरण संरक्षण व सौन्दर्यकरण के लिये अधिक से अधिक पेड़ लगा कर चूरू शहर को हरा-भरा बनाने का आह्वान किया है ।सभापति ने शुक्रवार को रेलवे कालोनी के पास श्री वैकुण्ठ मुक्ति धाम में जनप्रतिनिधियों व नागरिकों के साथ सामूहिक वृक्षारोपण करते हुए कहा कि नगर परिषद शहर को अभाव रहित व विकास के लिये संकल्पित है ।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा टला नहीं है इसलिए नागरिक सजग रहे ।जिला उपभोक्ता मंच की सदस्य संतोष मासूम ने वैकुण्ठ मुक्ति धाम की अनेक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया ।कांग्रेस नेता रमजान खान, पार्षद राजकुमार सारस्वत, राजेन्द्र राजपुरोहित, पत्रकार राकेश कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी उक्त कार्यक्रम में भाग लिया ।मुक्तिधाम के संचालक रूकमान्द भाकर ने सभापति व अन्य अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट किया ।इसके पश्चात सभापति पायल सैनी ने मुक्तिधाम का अवलोकन करते हुये संचालको की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा मुक्तिधाम की भूमि पर अतिक्रमण हटाने व हर संभव विकास करवाने का आश्वासन दिया ।
