जालंधर (रफ़्तार न्यूज़ ब्यूरो) : जालंधर में आज एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है | जालंधर में आज कोरोना के 71 मामले सामने आये है जिनमे से 47 पुरुष है और 20 महिलाएं है | 67 मामले फरीदकोट लैब से है और 4 प्राइवेट लेब से आये है | अब जालंधर में 1007 कोरोना के मामले सामने आ चुके है | इसकी पुष्टि सिविल अस्पताल के नोडल अफसर टी पी सिंह ने की है |
हमारी सभी पाठकों को अपील है कि कृपया खतरे को मजाक न समझें यह आपके तथा आपके परिवार के लिए अतयन्त घातक हो सकता है और आपको परिवार समेत यम के द्वार पहुंचने के लिए मजबूर कर सकता है निर्णय आपका है कि आपको क्या चुनना है ?