दिल्ली (रफतार न्यूज डेस्क): श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश, हिन्दू सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा कामाख्या पीठ के पीठाधीश्वर आसाम, जूना अखाड़ा के जगद्गुरु पंचानंद गिरी जी महाराज के अनुसार साल का तीसरा ग्रहण चंद्रग्रहण खत्म हो गया है। इस ग्रहण का अद्भुत नजारा यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला। ये उपछाया चंद्रगहण भारत में दिखाई नहीं दिया।
भारतीय समय के अनुसार यह चंद्रग्रहण सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर शुरू हो कर 11 बजकर 22 मिनट पर खत्म हुआ। इस चंद्रग्रहण की कुल अवधि 02 घंटे 43 मिनट 24 सेकंड तक रही। इसका प्रभाव 09ः59 पर सबसे अधिक देखने को मिला।
पंचानंद गिरी जी महाराज के अनुसार इससे पहले भी ग्रहण चंद्र गहण 10-11 जनवरी को लगा था, 5 जून को फिर चंद्र गहण लगा था तथा 21 जून को सूर्य ग्रहण लगा था। अब पांचवा ग्रहण 30 नवंबर को लगेगा, जो चंद्रग्रहण होगा। छठा ग्रहण 14 दिसंबर को सूर्यग्रहण होगा। यह भारत में नहीं दिखेगा
साल 2020 में लगने वाले ग्रहण
1. पहला चंद्रग्रहण-10 जनवरी, 2020 । भारत में दिखा।
2. दूसरा चंद्रग्रहण-5 जून 2020 । भारत में दिखा।
3. पहला सूर्यग्रहण-21 जून 2020 । भारत में दिखा।
4. तीसरा चंद्रग्रहण-5 जुलाई 2020 । भारत में नहीं दिखा।
5. चैथा चंद्रग्रहण-30 नवंबर 2020 । भारत में दिखाई देगा।
6. दूसरा सूर्यग्रहण-14 दिसंबर, 2020 । भारत में नहीं दिखेगा।
