भादरा की उपतहसील गाव छानी बड़ी के मोर पार्क में साईं इन्फो सॉल्यूशन एकेडमी भादरा के संचालक दिलबाग सिंह नागल ( बगला)द्वारा घायल मोरो को रखने के लिए मयूर पक्षी पोषण संस्थान को पिंजरा भेंट किया गया मयूर पार्क के संचालको ने बताया कि मोरो के बाहर घूमने से कुते बिलियो द्वारा उन्हें घायल कर दिया जाता है उन्हें घायल अवस्था में हम यहाँ खुले में नही छोड़ सकते है इसी कारण से हमे उन्हें घर पर लेजाकर इलाज करना पड़ता है जिसमे काफी मुश्किल आती है हमने दिलबाग जी को अवगत करवाया तो उन्होंने हमें 10 दिन के बितर पिंजरा उपलब्ध करवाने का आस्वाशन दिया और उन्होंने हमे बहुत ही जल्द पिंजरा उपलब्ध करवा दिया सभी संस्थान के कार्यकारी सदस्यों ने दिलबाग जी का माला पहनाकर धन्यवाद किया
इसी मोके पर संस्थान के अध्यक्ष अमरसिंह दादरवाल,कोषाध्यक्ष सुरेश चाहर,सचिव भवानीशंकर शर्मा,दिलबाग सिंह नागल,राट्रीय अटल फाउंडेशन के संस्थापक सन्दीप साई, भीम सिंह ढाका, अजय साई, सुखराम,मुकेश शर्मा,जगदीश खोड़, कमलेश हिंदुस्तानी उपस्थित रहे
