बाड़मेर : टीड्डियो के झुंड ने खेत मे खड़ी फसलों को चट कर लिया, कही ढोल तो कही थाली बजाकर टिड्डी भगाने के सम्पूर्ण प्रयास करते किसानों के चेहरे पर मायूसी ही नजर आ रही है
इन दिनों राजस्थान के पश्चिमी जिलो में टीड्डियो का कहर बरस रहा है। किसानों के चेहरों पर ख़ुशी की जगह मायूसी छा रही हैं ,। नीम्बासर नाडी रामदेरिया मे कल देर रात अचानक टिड्डियों का झुंड आने से खलबली मच गई लोगो ने टिड्डियों को भगाने के लिए थालिया और तालिया बजाई लेकिन इनका झुंड काफी समय तक नीम्बासर नाडी की इर्द गिर्द घूमता रहा। रात को 12 बजे खेतो मे पड़ाव ले लिया । सुबह होते ही ग्रामीणो ने प्रशासन को सूचना दी। निवासी रामा राम धायल ने बताया कि सुबह होने पर टिड्डियों के इन दल का नीम्बा सर नाड़ी के पास खतों मैं होने की सूचना पर बाडमेर से आए टिड्डी नियन्त्रण दल टीम की चार स्प्रे गाडियों की सहायता से इन टिड्डियों पर स्प्रे का छिड़काव किया गया।
इन पर लगातार प्रशासन की नजर बनी हुई है जहाँ से भी सूचना मिलती है तुरंत पहुँचकर छिड़काव किया जाता है