प्रषासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने लिया छाछ का लाभ
छिन्दवाड़ा – (भगवानदीन साहू)
संस्कृत पुस्तौकोन्ति सभा द्वारा संचालित संतश्री आषारामजी गौषाला एवं श्री योग वेदान्त सेवा समिति के साधक प्रतिवर्ष गर्मी से राहत दिलाने हेतु निषुल्क छाछ का वितरण करते है। छाछ एक औषधी पेय है। आयुर्वेद में छाछ की बड़ी भारी महिमा है। इसके सेवन से पेट के बहुत सारे रोगों से छुटकारा एवं गर्मी से राहत मिलती है। समिति के साधक छाछ बनाने हेतु देषी गाय का दुध उपयोग में लाते है। समिति की इस सेवा से प्रतिवर्ष 90 हजार से अधिक लोग लाभांवित होते रहे है। लाॅकडाॅउन के कारण इस वर्ष यह सेवा स्थिगित रहीं पर साधकों ने कोरोना योद्धा जिसमें पुलिस, डाॅक्टर, सफाई कर्मीचारी एवं अन्य प्रषासनिक अधिकारी शामिल है। इन्हे समय – समय पर छाछ पिलाकर उत्साहवर्धन किया। समिति की छाछ सेवा का लाभ जिले के प्रषासनिक अधिकारी के अलावा भाजपा के पूर्व विधायक परासिया ताराचंद बावरिया, नानाभाउ माहोड़ (सौंसर) एवं भोजन वितरण की सेवा में लगे रहें, पार्षदगणों ने भी लिया। इस देवीय कार्य में खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई, समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई, गुरूकुल की संचालिका दर्षना खट्टर, महिला उत्थान आश्रम की संचालिका साध्वी नीलू बहन, युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोडे, गुरूकुल प्रबंधक सुषीलसिंह परिहार, सोमनाथ पवार, हरीष मक्कड़, अंकित ठाकरे, भूपेष पहाड़े, डाॅ. मीरा पराड़कर करूणेष पाल, शोभा भोजवानी, वनिता सनोड़िया आदि ने अपनी – अपनी सेवाऐं दी।
