नई दिल्ली (यामीन शाह):- देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़ें जारी किए. जिसके अनुसार पिछले 24 घंटे में 11,458 नए मामले सामने आए हैं जबकि 386 लोगों की मौत हुई है. वहीं भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 308993 हो गई है. 154330 लोग करोना को हराने में कामयाब रहे. जबकि अब तक कुल 8884 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं रिकवरी रेट 49.94 फीसदी पर पहुंच गया है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत दुनिया में चैथे नंबर पर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ देश में कोरोनावायरस के संकट पर चर्चा कर सकते हैं. देश में 2 महीने से ज्यादा समय तक रहे लॉकडाउन में अब ढील दे दी गई है और कोरोना के मामलों में दिन प्रतिदिन तेजी से वृद्धि दर्ज हो रही है. सूत्रों के अनुसार मोदी 16 और 17 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बैठक कर सकते हैं.
