राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ की मुहीम से राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ बाडमेर ने शुक्रवार को जिलाध्यक्ष नरेश प्रजापत व ब्लाक अध्यक्ष इन्जि देविलाल प्रजापत के नेतृत्व मे मुक पक्षियों के परिंडे लगाए गौतम प्रजापत ने बताया कि भीषण गर्मी को लेकर पचपदरा रोड,नया बस स्टैड,प्रजापत नगर ,महादेव कालोनी पर मूक पक्षियों के लिए 51 परिंडे लगाए गए ! जिलाध्यक्ष नरेश प्रजापत ने कहा कि धार्मिक कार्य मे हम सबको मिलकर करना चाहिए व वार्ड पार्षद बाबुलाल चौधरी ने मानवता के सक्षम ऐसा संकट है जिसका हम सभी मिलकर सामना करना है ऐसे वक्त में एक दूसरे का ध्यान रखकर मुश्किल वक्त का मुकाबला करेंगे
ईस अवसर पर देव प्रजापति, अध्यक्ष देविलाल प्रजापत,सयुक्त सचिव राजेन्द्र प्रजापति,सुनिल सिसोदिया,खेताराम दाता पारलू, नरेश कुमार,समाज सेवी आसुरांम प्रजापत,ओम प्रकाश प्रजापत,चेनभारती ,योगेश कुमार, सहित समाज बन्धु ने अपने घर के आस पास परिंडे लगाने की शपथ ली
Check Also
सावधान :कोरोना की तीसरी लहर शुरू, WHO का ऐलान; डेल्टा वैरिएंट की वजह से भारत भी इसके करीब
दिल्ली (रफतार न्यूज ब्यूरो) : वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने दुनिया में थर्ड वेव शुरू होने …