सिवाना(बाड़मेर) केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का वाहन दुर्घटना हादसें में चालक सहित दो लोग हुए घायल, यधपि केंद्रीय मंत्री गाड़ी में नही थे, घायलों को लायें सिवाना हॉस्पिटल,मंत्री कैलाश चौधरी व विधायक हमीर सिंह पहुँचे अस्पताल, मंत्री ने सिवाना कार्यक्रम किये स्थागित।
