बालोतरा। निकटवर्ती आसोतरा गांव में भगत भारत आर्मी ग्रामीण ईकाई का गठन राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्रसिंह मंडली के नेतृत्व में किया गया। आसोतरा ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष पद पर *चैनसिंह राजपुरोहित* को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया।
नवमनोनीत अध्यक्ष राजपुरोहित ने युवा कार्यकर्ताओं को राष्ट्र व हिंदू सनातन धर्म एवं संस्कृति की रक्षार्थ हर समय तैयार रहने की शपथ दिलाई। इस मौके पर किसान नेता हंसराज चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में विभिन्न प्रकार के खतरे उत्पन्न हो रहे हैं। ऐसे में हिंदू संस्कृति को जिन्दा रखने के लिए युवाओं के अमूल्य योगदान अत्यंत आवश्यक है, तभी हमारा देश भारत विश्व गुरु बन पाएगा। इस अवसर पर गौतम माली, भागीरथसिंह राजपुरोहित, विष्णु पटेल, इंदरसिंह व तेजराज सहित बडी़ संख्या में युवा मौजूद रहे।
