पंचकुला (रजत पाठक) : हरियाणा के सीआईडी विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय, पंचकूला स्थित सीआईडी भवन के प्रवेश द्वार पर एक टच-फ्री सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग मशीन लगाई गई है ताकि कार्यस्थल पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता और सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।
विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस टच-फ्री सैनिटाइजर मशीन के पम्प को पैर से दबाने से उपयोगकर्ताओं के हाथों में सैनिटाइजर आ जाता है।
पुलिस कर्मी कोविड-19 के प्रकोप के दौरान भी अपने कर्तव्यों का निरन्तर निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में कोविड के प्रसार को रोकने और पुलिस कर्मियों की स्वच्छता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्यस्थल पर ऐसी मशीन लगाया जाना आवश्यक हो गया था।
