राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में भादरा के शेरड़ा गांव में कोरोना पोजेटिव मरीज पाया गया है। हरियाणा राज्य की सीमा से सटटा है शेरड़ा गांव।
पॉजिटिव पायी गयी महिला छह दिन पहले सूरत से गांव शेरड़ा आई थी,महिला के साथ पति अजय अग्रवाल और सात वर्षीय बेटी भी साथ आयी थी और सभी छः दिन से घर में क्वारेंटाइन थे।
खांसी जुकाम की शिकायत के बाद तीन पहले सैम्पल लिया गया था और अभी आयी रिपोर्ट में महिला पॉजिटिव पायी गयी है। प्रशासन पुलिस जाप्ते के साथ शेरड़ा गांव पहुंच चुका है और संभावना है शेरड़ा गांव को जीरो मोबिलीटी क्षैत्र घोषित किया जायेगा।
Check Also
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुई साप्ताहिक बैठक
गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई गुरसरांय की पहली साप्ताहिक …