चूरू में मिले कोरोना के दो पॉजिटिव केस, शहर के 9 वार्डों को किया सील
ग्रीन जोन में आ चुके चूरू में फिर दो आये केस आने से प्रशासन हरकत में शहर के 9 वार्डों को पूरी तरह किया गया सील, किसी भी नए आदमी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा वार्ड संख्या 7 8 9 10 11 12 16 17 व 26 को प्रशासन ने लिया घेरे में सख्ती दिखाते हुए की कार्रवाई
इन वार्डों में आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त सभी प्रतिष्ठान किये बंद।