पटियाला (रफतार न्यूज ब्यूरो): देर रात्रि पटियाला की पारस रॉयस मिल जो कि पंजाब सरकार की तरफ से गेहूँ सीजन 2020 -21 मंडी यार्ड घोषित है और PSWC की खरीद केन्द्र है में तकरीबन 20 -25 अनजान व्यक्तियों की तरफ से डकैती मार कर लूटपाट करके सारी लेबर को बंदी बना लिया गया और मौके पर पहंचे वेयरहाऊस के खरीद अधिकारी मुखतियार सिंह को भी बुरी तरह मारा पीटा गया जिस दौरान मुक्खत्यार सिंह के गंभीर चोटें आईं जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और पटियाला की राजिन्दरा हस्पताल की एमरजैंसी में इलाज चल रहा है।
