फतेहाबाद । ( राजेश भांभू )
स्पैशल स्टाफ पुलिस ने कुलां से जाखल रोड़ गांव शक्करपुरा मोङ से एक बाईक सवार युवक को 8.30 ग्राम हेरोइन से साथ गिरफ्तार किया है। पुछताछ मे उसने अपना नाम कुलदीप उर्फ कीपा निवासी शक्करपुरा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। एएसआई हरपाल ने बताया की गस्त को दौरान कुलां से जाखल रोङ पर गांव शक्करपुरा की तरफ जाने वाली रोङ के मोङ पर मौजुद थे। उसी दौरान शक्करपुरा गांव की तरफ से आ रहे एक बाईक सवार को शक के आधार पर काबू किया गया। उसकी तलाशी दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 8.30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। मामले की आगामी कार्यवाही कर रहे एएसआई सुरेन्द्र ने बताया की आज आरोपी को कोर्ट मे पेश कर उन्हे न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेजा गया।