The Masla , Sirsa
Dev Sheokand
सिरसा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बिज्जुवाली के आगे चकफरीदपुर के पास ट्रैक्टर व कार में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं दो लाेग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार और ट्रैक्टर की आमने सामने की टक्कर थी। इसमें कार में सवार मातुवाला गांव के कृष्ण और बंसीलाल की मौत हो गई। वहीं भागीराम घायल हो गया।ट्रैक्टर चालक घायल है। वह मुन्नावाली गांव का है।पुलिस जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ईंट भट्टे से मेन रोड पर निकला ही था इतने में सामने से आ रही कार में टक्कर हो गई। दोनों ही तरफ से स्पीड ज्यादा थी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर मुआयना किया।वहीं ट्रैक्टर की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें कार में सवार दो लाेगों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि लॉकडाउन में वाहन बेहद कम चले रहे हैं। मगर रोड खाली होने के चलते जो भी व्हीकल चल रहे हैं उनकी रफ्तार ज्यादा ही होती है। ऐसे में अब हादसों की संख्या भी बढ़ने लगी है।