नरवाना ।
गुलशन चावला
जेजेपी नेता अजय चौटाला सिरसा से चंडीगढ़ जाते हुए नरवाना अपने कार्यकर्ता के पेट्रोल पंप कर कुछ देर के लिए रुके ।-जेजेपी नेता अजय चौटाला ने कांग्रेस के राष्टीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के बीजेपी जजपा द्वारा लॉक डाउन में लोगों के उद्योग धंधे खत्म करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये नुक़्ता चीनी करने वाले लोग सिर्फ दिल्ली व चंडीगढ़ में बैठकर बयान जारी करते हैं । उन्होंने सारी उम्र नुक्ता चीनी करने का ही काम किया है आज संकट का समय है लोगों के बीच में आकर मदद करे कोई। जनता को सैनिटाइजर, फेस मास्क, उपलब्ध करवाएं , छोटी -मोटी समस्या को दूर करने की बजाय नुक़्ता चीनी करते हैं । कभी शराब की बात करते हैं कभी क्या बयान देते हैं बेतुकी बातें करते हैं ।फसलों की खरीद के बारे बयान जारी करते हुए कहा कि किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदेंगे ना व्यापारी को नुकसान होने देंगे और न ही आढ़ती को कोई दिक्कत आने देंगे ।