सिरसा ।
सिरसा के गांव गदराना में देर रात को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बाइक सवार दो युवकों ने युवक पर फायरिंग की। गोली लगने से युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय पाला सिंह अपने मकान के सामने खड़ा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो आदमी आए और पास आकर गोली चला दी। गोली पाला सिंह की छाती में लगी। जिसके बाद परिजन पाला सिंह को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जा रहे थे, तो बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई।
जानकारी के बाद कालांवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस वारदात का कारण आपसी रंजिश को मानकर मामले की जांच कर रही है