चंडीगढ़ ।
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की मंडियों में कल 15 अप्रैल से आरंभ हो रही सरसों की खरीद तथा 20 अप्रैल से आरंभ हो रही गेहूं की खरीद के व्यापक प्रबन्ध कर लिए गए हैं। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अवधि 3 मई तक के दूसरे चरण के मद्देनजर मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित की जाएगी और इस सीजन के दौरान खरीद केन्द्रों की संख्या को भी पहले की तुलना में कई गुणा बढ़ाया गया है। दुष्यंत चौटाला आज यहां इलैक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अवधि को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद प्रतिक्रिया दे रहे थे।उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने तथा सीमित संख्या में किसान मंडियों में अपनी उपज लेकर आएं इसलिए सरसों के खरीद केन्द्रों की संख्या 67 से बढ़ाकर लगभग 243 तथा गेहूं के लिए मंडियों और खरीद केंद्र की संख्या 477 से बढ़ाकर लगभग 2000 की गई हैं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।एक प्रश्न के उत्तर में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे चरण के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अवधि को 19 दिनों तक बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी तथा जो लोग इन वस्तुओं की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करेंगे उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने बताया कि पिछले दिनों 5000 लिटर से अधिक देसी शराब पकड़ी गई है तथा कई लोगों के विरूद्ध मामले भी दर्ज किये गए हैं।एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 30 प्रतिशत मानव शक्ति के साथ फैक्टरियों में उत्पादन की अनुमति दी जा सकती। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान प्रदेश में ईंट भट्टों, भवन निर्माण स्थलों तथा विभिन्न फैक्टिरयों में काम करने वाले लगभग 3 लाख श्रमिकों का ख्याल रखा जा रहा है।