सिरसा ।
सिरसा जिले में चौथा कोरोना पॉजिटिव केस सोमवार सुबह सामने आया है। सिरसा के रोड़ी में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। रोड़ी मस्जिद में रह रही महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि गुरुग्राम के एक निजी लैब से हुई है। महिला मौलवी की पत्नी है। इसके बाद रोड़ी मस्जिद में रह रहे तब्लीगी जमात के 15 लोगों को सामान्य अस्पताल के आइसोलेशन में शिफ्ट कर दिया गया है। महिला मस्जिद के मौलवी परिवार से है। प्रशासन ने रोड़ी क्षेत्र को सील कर दिया है।
इस मस्जिद में 25 फरवरी से 19 जमाती रुके हुए हैं। इन सब के सैंपल नेगेटिव आए हैं। महिला के 4 बच्चे और पति मौलवी के सैंपल भी नेगेटिव आए हैं। अकेले महिला का सैंपल पॉजिटिव आया है। आज दोबारा से सैंपल लेकर पीजीआई रोहतक भेजा जाएगा। महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है।