हिसार ।
जिले में फिलहाल कोरोना का कोई मरीज नहीं है जो हिसार के लिए अच्छी खबर है। इसी बीच एक पुलिसकर्मी की आज मौत की खबर सामने आई है। पुलिसकर्मी के साथ पत्नी और बच्चों को भी अग्रोहा के आइसोलेशन वार्ड में ही भर्ती किया हुआ था। हालांकि पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट कल रात हो ही नेगेटिव आ गई थी।परिवार में खुशी की लहर दौड़ती उससे पहले ही मातम छा गया। चिकित्सकों का कहना है कि पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव नहीं थे, मगर उन्हें शुगर की बीमारी थी, ऐसे में हो सकता है इसी वजह से उनकी मौत हुई हो।