मुंबई ।
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। हालांकि, कुछ सेक्टर को बाहर निकलकर काम करने की इजाजत दी गई है। इसमें एक मीडिया भी है, जो हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे अपनी ड्यूटी में लगे हैं। चाहे वह प्रिंट मीडिया हो, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो या फिर डिजिटल मीडिया। सभी के पत्रकार दिन रात कोरोना की कवरेज कर रहे हैं। ऐसे में अब पत्रकार भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में कम से कम छह मीडियाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी टाइम्स नेटवर्क के मीडियाकर्मी हैं। इस बाबत टाइम्स ग्रुप ने बयान भी जारी किया है।