रोहतक ।
रोहतक में एक महिला अपने पति की मौत पर आखिरी बार पत्नी धर्म नहीं निभा सकी। खुद या बच्चों के हाथों से मुखाग्नि देना तो दूर की बात है वह आखिरी बार सामने आकर पति का चेहरा भी नहीं देख पाई।हजारों किलोमीटर दूर पश्चिमी बंगाल में बैठी पत्नी मालती ने रोते-बिलखते हुए पुलिसकर्मियों से गुहार लगाई कि वह नहीं आ सकती, उसके पति 55 वर्षीय उत्तम का वहीं पर अंतिम संस्कार करा दिया जाए। हालांकि महिला और उसके बच्चे अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया वीडियो कॉल पर देखकर रोते रहे।पश्चिम बंगाल का रहने वाला 55 वर्षीय उत्तम काफी समय से खरावड़ गांव में अकेला ही किराये पर रहता था। वह एक होटल में काम करता था। बुधवार दोपहर के समय वह कमरे की खिड़की के पास मिला, जिसके गले में फंदा लगा हुआ था। प्राथमिक जांच में सामने आया था कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या की वजह क्या रही इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता चला।आइएमटी थाना पुलिस ने उसकी पत्नी और बच्चों के बारे में पता किया। जानकारी मिली कि उसकी पत्नी मालती और बच्चे पश्चिम बंगाल में ही किसी गांव में रहते हैं। इसके बाद उनसे फोन पर संपर्क किया गया और पूरे मामले की जानकारी दी गई।खरावड़ के चौकी प्रभारी एएसआइ नफे सिंह का कहना है कि मृतक की पत्नी से फोन पर बात हुई। लॉकडाउन की वजह से वह नहीं आ सकी। इसके बाद वीडियो कॉल कराकर उनके सामने ही ग्रामीणों की मदद से शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया।