चंडीगढ़ ।
पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए सख्त लहजे में कहा कि 24 घंटे में जमाती सरंडर कर दें अन्यथा क्रिमिनल केस भुगतने के लिए हो तैयार ।सरकार ने मामला दर्ज करने की दी चेतावनी । पंजाब पुलिस के पास 467 का जमात में शामिल होने की खबर है जिसमे से 445 को ट्रेस कर किया गया है और 22 अभी ट्रेस नही हुए हैं। पहचान किये 350 जमातियों के सेमोल ले टेस्ट हो चुके है जिसमे से 12 कोरोना पॉजिटिव व 111 नेगिटिव है जबकि 227 की रिपोर्ट आना बाकी है ।