चंडीगढ़ ।
हरियाणा में शराब पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ कुछ शराब माफिया जिला महेन्द्रगढ़ में शराब का कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे बीती रात नांगल चौधरी पुलिस ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए तो दो अलग-अलग शराब माफियाओं पर शिकंजा करते हुए लगभग 200 बोतल शराब बरामद की जिसमें 10 बोतल देसी शराब व बाकी अंग्रेजी शराब बताई जा रही है दोनों ही आरोपी राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं जिसमें एक नांगल चौधरी के धौलेड़ा ठेके का सेल्समैन है वह दूसरा निजामपुर क्षेत्र से शराब लेकर राजस्थान में सप्लाई करने की फिराक में था लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस प्रशासन ने शाहबाजपुर नाका लगाकर शराब सप्लायर को धर दबोचा।थाना प्रभारी राजकरण ने बताया कि देर शाम उन्हें सूचना मिली कि निजामपुर से राजस्थान नंबर की एक स्विफ्ट गाड़ी शराब लेकर शाहबाजपुर – दोस्तपुर होती हुई राजस्थान में जाने की फिराक में है सूचना मिलते ही ग्रामीणों के सहयोग से शहवाजपुर गांव में नाका लगा गाड़ी सहित शराब सप्लायर को 15 पेटी अंग्रेजी शराब सहित पकड़ने में कामयाबी मिली व एक दूसरी सूचना के आधार पर धौलेड़ा ठेके के सेल्समैन को 20 बोतल अंग्रेजी में 6 बोतल देसी शराब सहित पकड़ा गया 5 दिन पहले भी यह सेलमैन शराब बेचते पकड़ा गया था दोनों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।