नई दिल्ली ।
कोरोना ने पशुओं को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया गया है । मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब अमेरिका में एक टाइगर में कोरोना के लक्ष्ण मिले और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया । भारतीय केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने भी हिदायत देते हुए कहा कि देशभर के चिड़ियाघरों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी लक्षण / असामान्य व्यवहार के लिए सीसीटीवी के माध्यम से 24/7 जानवरों की निगरानी करें और न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू में बाघ को हुए कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर हाई अलर्ट पर रहें।अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में एक टाइगर कोरोना वायरस (COVID-19) पॉजिटिव पाया गया है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 1200 लोगों की मौत हो चुकी है। यह अब तक अमेरिका में एक दिन में कोरोना वायरस के करण हुई सबसे ज्यादा मौत हैं।इससे पहले एक पालतू कुत्ते में भी कोरोना वायरस के लक्षण सामने आए थे।आशंका जताई जा रही है कि टाइगर जू के किसी कोरोना वायरस पॉजिटिव कर्मचारियों के संपर्क में आने के बाद इस संक्रमण का शिकार हुई है।