नरवाना ।
नरवाना के कालवन गांव निवासी गौरव नैन का ऑस्ट्रेलिया में देहांत हो गया । जिसकी सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी गांव में मातम छा गया । 30 वर्षीय गौरव नैन पिछले एक दशक से ऑस्ट्रलिया के मेलबोर्न में रहते थे । लेकिन कुछ दिन पहले उसका स्वास्थ्य खराब होने के कारण आईसीयू में रखा गया था लेकिन कई दिन जिंदगी व मौत की बीच जंग लड़ते हुए आज उसका देहान्त हो गया । स्वर्गीय गौरव के पिता कर्नल रामप्रताप नैन हाल ही में फ़ौज से रिटायर्ड हुए है उसका भाई समीर नैन भी ऑस्ट्रेलिया में रहता है । गौरव नैन का देहांत कोरोना वायरस से हुआ है या नही इसकी रिपोर्ट कल आएगी ।