कैथल ।
कैथल में अब लाॅकडाउन के तहत शहर की निगरानी ड्रोन के माध्यम से होगी जिसमें शहर के चप्पे – चप्पे पर नजर रखी जाएगी । लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित करने के लिए समूचे क्षेत्र पर ड्रोन के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। कोई भी व्यक्ति अगर लॉक डाउन की उल्लंघना करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्य के लिए पुलिस विभाग की विशेष टीम गठित कर दी गई है।कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए जो पुलिस कर्मी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ डयूटी कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर एक विशेष पीपीई किट युक्त एक विशेष पुलिस विभाग की टीम गठित की गई है। उन सभी को पीपीई किट सौंपी गई है। आईजी हरदीप दून, उपायुक्त सुजान सिंह, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने पुलिस कर्मियों का हौंसला वर्धन करते हुए कहा कि अपनी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।