चंडीगढ़ ।
हिसार के वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लीगल डिपार्टमेंट का चेयरमैन नियुक्त किया है। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने इस बारे अपना अधिकारिक पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार प्रदेश कांग्रेस की पूर्व की लीगल डिपार्टमेंट कमेटी को तुरंत प्रभाव से भंग करके नई नियुक्ति प्रदान की गई है।एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल मूल रूप से कु. सैलजा के गांव प्रभुवाला के निवासी हैं।वे नियमित रूप से वकालत के अलावा अनेकों ट्रस्ट व प्रमुख संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं ।कुमारी सैलजा ने प्रदेश में इस संकट को देखते हुए इससे उबरने के साथ ही कानूनी पक्ष से मजबूती के लिये भी खोवाल की नियुक्ति करवाई है