जींद ।
जींद के उचाना के सुरबुरा गाँव की पंचायत ने कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों को घरों मे रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है । पंचायत ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है कि लॉकडाउन का पालन नही करने वालो पर अब 5100 रुपए का जुर्माना पंचायत के द्वारा लगाया जाएगा । इसके साथ ही गाँव में सार्वजनिक जगहों पर हुक्का पीना, ताश खेलने और इक्कठे होने पर भी लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा ।
इस बारे में ग्रामीण खुद ही गांव के बाहर बैठकर पहरा दे रहे हैं । इस दौरान आने जाने वालों को पंचायत के द्वारा किया जा रहा है सेनेटाइज । सभी ग्राम पंचायतों को अपने स्तर पर ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए ताकि लोग नियमों का पालन कर सकें ।