हिसार ।
हिसार में कोरोना का पहला मामला सामने आया है । रोहतक पीजीआई से एक महिला की रिपोर्ट पाॅजिटीव आई है । कोरोना से संक्रमित महिला यूएसए से 22 मार्च को थी । महिला की उम्र 56 वर्ष बताई जा रही है । महिला को होम कवारेंटाइन किया गया था प्रशासन के द्वारा । सोमवार को तबियत खराब होने पर जिला नागरिक अस्पताल लेकर गई डॉक्टरों की टीम।जांच के लिए भेजा गया सैम्पल पाया गया पॉजिटिव।सोमवार देर रात पीजीआई से रिपोर्ट आई पॉजिटिव।उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने आसपास के इलाके को सील करने के दिए आदेश।