हिसार ।
मौसम विभाग के नए अनुमान ने आपको और हमको ये कहने पर मजबूर कर दिया है। बताया जा रहा है कि एक बार फिर प्रदेश में मौसम अपना मिजाज बदलेगा और कल बारिश होने की संभावना जताई गई है।
एचएयू के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार 31 मार्च को फिर से आसमान में बादल छाने की संभावना है। कैथल, करनाल, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, पंचकूला आदि जिलों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। पहले भी प्रदेश में बेमौसमी बारिश से फसल खराब हो चुकी है । फिलहाल गेहूँ की फसल पककर तैयार हो चुकी है ।