चंडीगढ़ ।
हरियाणा की मनोहर सरकार ने कोरोना वायरस के बीच एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने स्पष्ट कहा कि सभी कर्मचारियों को समय से वेतन मिलेगा। सरकार की कोशिश 31 मार्च को वेतन जारी कर देने की है। अगर इसमें देर हुई तो यह अप्रैल तक हर हाल में कर्मचारियों के खातों में पहुंचा दिया जाएगा। इतना ही नहीं, राज्य सरकार ने लॉकडाउन में कर्मचारियों को दफ्तरों में हाजिर मानने का निर्णय लिया है। इसलिए किसी कर्मचारी के वेतन में कोई कटौती नहीं होगी। वहीं आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री भी प्रदेश के लोगों से डिजीटल माध्यम से रूबरू होगे । सीएम कुछ जरूरी फैसला इस दौरान सार्वजनिक कर सकते हैं ।