भिवानी ।
आपदा की इस घड़ी में आपने नेता , अभिनेता को तो सहायता राशि देते देखा होगा लेकिन जब बात ग्रामीण पंचायतों की आती है तो पंचायतें अपनी हद से आगे आकर देश के साथ खड़ा हो जाती है । चाहे देश के ऊपर कितनी ही बड़ी आपदा आ जाए लेकिन पंचायतें अपने स्तर पर प्रबंध भी करती है और आर्थिक सहायता भी देती हैं । ऐसे में तोशाम खंड के गाँव डाडम की पंचायत ने भी एक मिशाल पेश की है । डाडम गाँव के सरपंच की सहायता से ग्रामीणों ने एसडीएम संदीप कुमार को 1 करोड़ की राशि पंचायत फंड से मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की । ग्राम पंचायत ने अपने आसपास के लोगों के लिए भी एक मिशाल पेश की है देश व प्रशासन के साथ वो कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं ।