चंडीगढ़ ।
हरियाणा भाजपा ने भी कोरोना से जंग में सहयोग देते हुए आगे आने की हिम्मत जुटाई है । भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री हरियाणा राहत कोष में 1 करोड़ रूपए का चैक जारी किया है । इससे पहले जेजेपी ने भी राहत कोष में 51 लाख रूपए का चैक मुख्यमंत्री के नाम सौंपा है । इस दौरान इस बीमारी से लड़ाई लड़ने के मामले मे राजनैतिक संगठन व कई बड़े उधमी भी सामने आए हैं जिसमें रतन टाटा , अक्षय कुमार जैसी हस्तियाँ शामिल हैं । बीजेपी के ट्वीटर पेज से एक ट्वीट करते हुए चैक की फोटो अपलोड की गई है ।