चंडीगढ़ ।
सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 134-ए के नियम के तहत होने वाले दाखिलों संदर्भ में विभाग ने एक नया आदेश जारी किया है जिसमें ये बताया गया है कि दाखिला फार्म भरने की तिथि अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई है । शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए एक पत्र में ये बताया गया है कि सभी सरकारी व निजी विधालयों में 134- ए के तहत जो दाखिले होने थे एंव उनके लिए जो फार्म भरे जाने थे । उनकी प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है । इस संदर्भ में विभाग जल्द ही नए आदेश जारी करेगा व नई तिथि के बारे में बताएगा ।
दरअसल लाॅकडाउन के चलते शिक्षा विभाग की तरफ से ये कदम उठाया गया है क्योंकि फिलहाल 14 अप्रैल तक पूरे देश में लाॅकडाउन की अवधि है और तब तक केवल अति आवश्यक चीजो के लिए ही सरकार द्वारा अनुमति जारी की जा रही है ।