चंडीगढ़ ।
हरियाणा सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए अपना बचाव अभियान को और ज्यादा गति प्रदान कर दी है । हरियाणा सरकार ने कड़े प्रबंध करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना की जाँच के लिए 5 नई लैब और स्थापित की जा रही है तो वहीं 722 नए वेंटिलेटर भी शामिल किए जा रहे हैं । साथ ही साथ सरकार कोविड -19 विशेष अस्पताल बनाने के लिए भी तत्पर है जो कि अंबाला या झज्जर में खोले जाने की संभावना तेज है और सरकार इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है । स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि जब तक कोरोना का प्रकोप खत्म नहीं हो जाता, तब तक पूरे राज्य के हर जिले में सेनीटाइजेशन होगा। इसके लिए जिला उपायुक्तों व शहरी निकायों को आदेश जारी किए जा चुके हैं।
रोहतक ,हिसार, नल्हड ,करनाल ,पंचकूला में खुलेंगी नई लैब
सरकार की और से पाँच नई जाँच लैबों की स्थापना की जानी है जो प्रदेश के पाँच जिलों जिसमें रोहतक ,करनाल , हिसार , पंचकूला ,नल्हड शामिल हैं जहाँ जल्द ही कोरोना संक्रमित की जाँच की जाएगी । प्रदेश में 722 वेंटीलेटर हैं। इनमें 190 वेंटीलेटर मेडिकल कालेजों में हैं, जबकि 272 प्राइवेट कालेजों में हैं। हर जिले में पांच-पांच वेंटीलेटर भिजवाने की व्यवस्था की गई है। 210 वेंटीलेटर मेडिकल कालेजों में भेजे जाएंगे। राज्य में भी स्थिति कंट्रोल में है । 21 दिन में स्वास्थय संबंधी डाटा स्पष्ट हो जाएगी ।