नई दिल्ली ।
नूंह जिले के बिलासपुर से पास देर रात कुंडली -मानेसर -पलवल एक्सप्रैस वे पर दर्दनाक हादसा हो गया । इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई । ये सभी यूपी के एटा जिले के रहने वाले थे । वे सभी लाॅकडाउन के कारण अपने घरों की और जा रहे थे । जब वे पैदल केएमपी से गुजर रहे थे तो एक कैंटर ने उनको टक्कर मार दी । हादसा कैंटर के ब्रेक फेल होने से बताया जा रहा है ।
जिस कैंटर ने लोगों को टक्कर मारी, उसमें सब्जी लदी थी, जो अहमदाबाद से गाजियाबाद ले जाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने से यह हादसा है।